90 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले जैन 10वीं-12वीं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार

0
1881

परम पूज्य बुंदेलखंड केसरी आचार्य 108 श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के परम शिष्य परम पूज्य गुरुदेव बालयोगी आचार्य 108 श्री सौभाग्य सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से सौभाग्य संस्कार ट्रस्ट दिल्ली के द्वारा जिन जैन छात्र – छात्राओ ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% प्रतिशत या उस से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें गुरुवर के आशीर्वाद सर्टिफेक्ट देकर उनका सम्मान करना चाहते हैं। ( संपूर्ण भारत देश में कही से भी जैन छात्र-छात्रा हो )।

अत: जिनके 90% से अधिक मार्कस आए हैं वह अपनी मार्कशीट और फोटो नीचे दिए गए नम्बर पर व्हाट्सअप कर दें जिस से हम उन्हें पुरस्कार अनुग्रहित कर सकें।
व्हाट्सअप नं. : 9810725525, 9849295131
आयोजक- मुनिसुव्रत तीर्थ
सौभाग्य संतोष धर्मस्थल पल्ला, बख्वतावरपुर, दिल्ली

9810731907 (अजीत सेठी)
9910227222 (अचल जैन)
9810725525 (गौरव पाटोदी)
9136838499 (विकास जैन)
98492 95131 (राकेश विनायके)
98110 83953 (पुष्प जैन)
9818409152 (मुकुल जैन)