आ गया फाल्गुन माह का कृष्ण पखवाड़ा – इसके 7 दिनों में 8 तीर्थंकरों के 11 कल्याणक, 3 मोक्ष कल्याणक – श्री पद्म प्रभु, श्री सुपार्श्वनाथ व श्री मुनिसुव्रतनाथ तीर्थंकर के, 3-3 ज्ञान कल्याणक दो-दो जन्म व तप कल्याणक व एक गर्भ कल्याणक यानी किसी •ाी पखवाड़े में सबसे ज्यादा तीर्थंकरों यानि 8 तीर्थंकरों के 11 कल्याणक हैं और 02 मार्च को शुरूआत, तीर्थंकर पद्म प्रभु के मोक्ष कल्याणक से।
शिखरजी केस में केन्द्र राज्य सरकारों को हाईकोर्ट की फटकार ॰...
॰ 19 फरवरी को अगली सुनवाई
॰ पारसनाथ पर क्यों मांस मदिरा और सरकार क्यों बना रही पर्यटक स्थल
01 फरवरी 2025/ माघ शुक्ल तृतीया...