आ गया फाल्गुन माह का कृष्ण पखवाड़ा – इसके 7 दिनों में 8 तीर्थंकरों के 11 कल्याणक, 3 मोक्ष कल्याणक – श्री पद्म प्रभु, श्री सुपार्श्वनाथ व श्री मुनिसुव्रतनाथ तीर्थंकर के, 3-3 ज्ञान कल्याणक दो-दो जन्म व तप कल्याणक व एक गर्भ कल्याणक यानी किसी •ाी पखवाड़े में सबसे ज्यादा तीर्थंकरों यानि 8 तीर्थंकरों के 11 कल्याणक हैं और 02 मार्च को शुरूआत, तीर्थंकर पद्म प्रभु के मोक्ष कल्याणक से।
सरकार के नियम-कानून को समझ कर आगे बढ़ना होगा – मेयर...
23 दिसंबर 2024/ पौष कृष्ण अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /
चार सिद्ध क्षेत्रों - गिरनार, पालीताणा, पावागढ़ और तारंगा...