श्री मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र-जीवन आशा हॉस्पिटल , गंगनहर,मुरादनगर पर गाजियाबाद प्रशासन की अनुशंसा पर 07 जून से प्रतिदिन कोरोना वेक्सीन

0
1548

परम् पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के प्रेरणा से नवनिर्मित श्री मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र-जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र, गंगनहर,मुरादनगर जिला गाजियाबाद(उ.प्र.) पर गाजियाबाद प्रशासन की अनुशंसा पर सोमवार दिनांक:-07 जून 2021 से प्रतिदिन कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी जिसमें प्रथम चरण में 45+ को वेक्सीन लगेगी एवं कुछ समय पश्चात 18+ वालो को भी वेक्सीन लगाई जाएगी।

वेक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन एवं बिना रजिस्ट्रेशन दोनो प्रकार से होगा।
आप सभी से निवेदन है कि वेक्सीन लगवाकर अपना जीवन रक्षित करे।

सौरभ सागर सेवा संस्थान(रजि.)