15 नवंबर 2022/ मंगसिर कृष्ण सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ जयपुर
जैन मंदिरों में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है और इस पर ना कोई राष्ट्रीय या स्थानीय कमेटियां गंभीरता से कार्य करती नजर नहीं आ रही ।अब रविवार को , राजस्थान की गुलाबी नगरी , जयपुर के मानसरोवर स्थित वर्धमान सरोवर कॉलोनी के जैन मंदिर से चोरों ने दान पेटी लूट ली।
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। जैन मंदिर की ओर से सुनील सोगानी ने थाने में मंदिर से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस चोरी की घटना की सबसे पहले जानकारी, सेवादार मोहन सिंह को लगी और उसने इसकी जानकारी फिर मंदिर के ट्रस्टी गौतम जैन को दी। शिकायत की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ।
कमेटी ने सारी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी, जिसमें स्पष्ट रूप से चोर दानपेटी से पैसा निकालते और भागते नजर आ रहे हैं । अभी तक इसका पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है । चैनल महालक्ष्मी बार-बार यही अपील करता रहा है कि अपने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ।
पिछले कुछ माह में यह चोरी की वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।