पहले गांव के एक जैन मंदिर में चोरी, फिर चार दिन बाद दूसरे दिगंबर जैन मंदिर में चोरी- गांव में ही मकानों की पुट्टी व पेटिंग का काम करने वाला है चोर

0
1724

जैन मंदिरों में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
ग्राम खड़ेरी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। चार दिन पहले ही जैन मंदिर में भगवान के चांदी के क्षत्र व दानपेटी दिनदहाड़े अज्ञात चोर ले गए। इसके बाद बुधवार रात बाजार क्षेत्र स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष तुलसीराम जैन ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 बजे बाबूलाल सिंघई मंदिर में दर्शनों के लिए आए तो देखा कि मंदिर के अंदर गर्भगृह के ताले ताले टूटे हुए हैं। चोर दो दानपेटी ले गए। वहीं एक कांच की दानपेटी तोड़कर उसमें रखी दान राशि निकाल ले गए। जिसकी सूचना केरबना पुलिस चौकी में दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। जिसमें एक युवक चोरी करते नजर आ रहा है। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पहचान लिया गया। युवक की पहचान गूगरा निवासी नरेंद्र लोधी के रूप में की गई है।

जो गांव में ही मकानों की पुट्टी व पेटिंग का काम करता था। मंदिर समिति के सदस्य राकेश जैन ने बताया कि आरोपी युवक आए दिन मंदिर के आसपास देखा गया था। जो सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया। सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा भी पहुंचे और जांच की। थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की पहचान कर ली गई है। जिसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

उधर श्री 1008 आदिनाथ जैन मंदिर परतापुर , जिला बाँसवाड़ा, राजस्थान में 29/12/21 रात 3 बजे दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी हुई

जिसमे चोर मंदिर से 6 धातु की प्रतिमाएं, लगभग 20 kg चाँदी के छत्र, दान-पेटी में से नगदी आदि सामान चुरा कर ले गए।