शनिवार को दिन दहाड़े जैन मंदिर से लूट लिए छत्र और दान पेटी, पुलिस कहती जल्द पता लगा लेगी

0
1726

खड़ेरी (दमोह) ग्राम में स्थित चंद्रप्रभु जिनालय में दिन दहाड़े भगवान के छत्र एवं दान पेटी चोरी हाे गए। जानकारी के अनुसार जिनालय मंदिर सुबह से दोपहर तक खुला रहता है। दोपहर 1.20 बजे मंदिर का माली नन्हा पटेल मंदिर को बंद करने आता है। शनिवार की दोपहर 1.20 बजे जब नन्हा मंदिर बंद करने पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर के सामने रखी दानपेटी गायब है।

इसके बाद उसकी नजर भगवान के ऊपर लगे छत्रों पर पड़ी जो गायब थे। इसके बाद उसने मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल जैन को सूचना दी।

अध्यक्ष ने मंदिर पहुंचकर समाज के लोगों को बुलाया। केरबना चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान पाया गया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं।

संभवत: चोर ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चौकी प्रभारी कादर खान ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।