प्राचीन जैन मंदिर के ताले तोड़कर बदमाशों ने महज 23 मिनट में चोरी

0
2888

भोपाल | समसगढ़ के प्राचीन जैन मंदिर के ताले तोड़कर घुसे चार बदमाशों ने भगवान का छत्र, चंवर, गुल्लक और दानपेटी चुरा ली। आरोपी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए, जिनके हाथ में डंडे और रॉड भी नजर आ रही हैं। इस वारदात को बदमाशों ने महज 23 मिनट में अंजाम दिया। रातीबड़ पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

रोज की तरह मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र जैन रविवार सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। इसमें चार बदमाश देर रात करीब 1:47 बजे मंदिर में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। 2:10 बजे आरोपी बाहर निकल गए।