लूटपाट की जैन मंदिर में , फिर चोर परिवार में आ गई परेशानी , नादानी की माफी मांगी और सब समान वापस छोड़ पकड़े कान

0
570

30 अक्टूबर 2022/ कार्तिक शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
जैन मंदिर से चुराई गई सामग्री खुद चोर ने छोड़ी, अज्ञात चोर ने मांगी माफी
लामटा ( बालाघाट ) चोरी करने के बाद चोर इस तरह गायब होता है कि उसे खोजना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सोचिए अगर कोई चोर लाखों का माल चुरा ले लेकिन बाद में वह खुद ही आकर उस माल को वापस लौटा दें, इतना ही नहीं माफी नामा भी लिखकर दें, तो शायद हर कोई सोच में पड़ जाएगा कि आखिर चोर का हृदय परिवर्तन क्यों हो गया. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुआ है, जहां एक चोर के हृदय परिवर्तन का मामला सुर्खियों में बना हुआ है, चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी दे रहें हैं पूरी जानकारी

जैन मंदिर से चोरी का सामान वापस लौटाया
दरअसल, बालाघाट के थाना लामटा क्षेत्र में बाजार चोक पर स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार की रात दीपावली की पिछली रात्रि में हुई को अज्ञात चोर ने मंदिर से चांदी के 9 छत्र और 01 चांदी का भमडंल, 3 पीतल के भमडंल चुरा ले गए थे. इन सबकी कीमत लाखों रुपए में थी, चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये जांच भी शुरू कर दी, पुलिस ने चोर की तलाश भी की लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. लेकिन एक दिन पूरा सामान ही चोर ने वापस लौटा दिया.

जैन मंदिर से चुराए गए चाँदी के छत्र,भामण्डल आदि चोरी के कुछ दिन बाद एक गढ्ढे मे पर्ची के साथ मिल गए हैं । जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोर ने एक थैले में चुराई गई सामग्री पर्ची के साथ छोड़कर माफी मांगी।

इस चोरी के बाद जैन समाज की मांग पर पुलिस/प्रशासन का दवाव काफी बढ़ गया था। चोरी गई सामग्री वापिस मिलने पर जैन समाज ने प्रशासन एवम पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सामान चोरी करने के बाद से काफी नुकसान एवं परेशानी हो रही है, मुझे माफ करना
लामता के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने जैन मंदिर से चांदी के नौ छत्र, एक चांदी का भमडंल और तीन पीतल के भमडंल चोरी कर फरार हो गया था। चोर द्वारा चाेरी का सामान चार दिन बाद शुक्रवार को नल जल योजना वाले नल के पास एक माफीनामा लिखकर छोड़ दिया। इसमें लिखा गया है कि सामान चोरी करने के बाद से काफी नुकसान एवं परेशानी हो रही है। मुझे माफ करना सामान को जैन समाज तक पहुंचा देना। इसलिए चोरी किया हुआ सामान वापस रखकर जा रहा हूं।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दमिरयानी रात मध्य प्रदेश के बालाघाट के एक मंदिर में 24 अक्टूबर को चोरी हुई थी। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने छत्र व भमंडल चोरी कर लिए थे।चोरी को लेकर परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू ने भी निरीक्षण किया गया था।चोरी के संबंध में लगातार काफी नुकसान एवं परेशानी से घबराकर आरोपित ने छत्र और भमंडल माफीनामा पत्र के साथ सफेद रंग, लाल बार्डर के थैले में वार्ड नंबर नौ प्रवीण जैन के मकान के सामने ग्राम पंचायत के नल के गड्ढे में रख दिया था। पानी भरने के लिए जैन परिवार इस नल के पास गड्ढे में सफाई करते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी सफाई करने गए तो देखा थैला है जिसे लकड़ी से खोला तो भमंडल की चमक दिखाई दी। इसकी जानकारी जैन समाज व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सभी एकत्रित हो गए। पुलिस ने सामान की शिनाख्त कराकर जब्ती बनाई है।आरोपित ने माफीनामा में चोरी करना स्वीकार किया। माफीनामा में लिखा है कि जब से मंदिर के सामान की चोरी कि, तब से बहुत नुकसान एवं परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्वयं को लामता निवासी बताया। माफ करना वह सामान को जैन समाज तक पहुंचाने लिखा गया।

चोर ने जैन मंदिर के कई किमती सामान चुरा लिए थे। इस मामले को लेकर एक हैरान करने वाली अपडेट सामने आ रही है। चोर ने जैन मंदिर से चोरी किए हुए सभी सामान को वापस दिया है। साथ ही चोर ने एक लेटर भी लिखा है। चोर का लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चोर ने लेटर के साथ-साथ मंदिर से चुराए चांदी के 9 छत्र और एक चांदी का भामंडल भी वापस रख दिया है।

‘जिसे भी ये सामान मिले इसे जैन मंंदिर में दे देना’
चोर का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोर ने अपने लेटर में लिखा है कि ‘मेरे से जो गलती हुई है उसे माफ करें। मेरे को इस सामान से बहुत नुकसान हुआ इसलिए मैं इस सामान को वापस रख रहा हूं।’ चोर ने आगे लेटर में अनुरोध करते हुए लिखा है कि ‘जिसे भी ये सामान मिले इसे जैन मंंदिर में दे देना’ चोर ने अपने बारे में कोई खुलासा नहीं किया। उसने लेटर के आखिर में लिखा कि ‘मैं एक लापता निवासी हूं।’

चोर ने लाखों रुपए के सामान चुरा लिए थे। इस माफीनामा को पुलिस ने जब्त कर लोगों से हेड राइटिंग का मिलान शुरू कर दिया है। जानिए पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के सोमवार 31 अक्टूबर के रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में।