दिल्ली के मंदिर स्थानक में नकदी मोबाइल लूटने वाला और जयपुर के मंदिरों में चांदी के सामान लूटने वाले चोरों से रहे सावधान

0
2038

24 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

इस समय दिल्ली और गुलाबी नगरी जयपुर के मंदिर स्थानक ऐसे लुटेरों के निशाने पर हैं कि जहां दिल्ली में एक चोर स्थानको में जाकर वहां के श्रावको के कपड़ों से नकदी और मोबाइल आदि चुरा रहा है, वही जयपुर और आसपास एक लुटेरा मंदिर के चांदी के बर्तनों और अन्य वस्तु पर हाथ साफ कर रहा है।

श्री एस एस जैन सभा, पीतमपुरा दिल्ली ने जानकारी दी है कि चोर दिल्ली की जैन स्थानको में प्रवचन के समय आता है और सामयिक करने वाले श्रावको के वस्त्र जंहा पर रखे होते है उनमें से नगदी व मोबाइल आदि कीमती सामान चोरी कर प्रवचन समाप्त होने से पूर्व बाहर निकल जाता है।

सभी जैन स्थानक में आने वाले भाईयों से तथा पदाधिकारियों से निवेदन है कि अपने यंहा सामयिक करने वालो को आगाह करे तथा वस्त्र परिवर्तन की जगह की सुरक्षा पर उचित प्रबंध करे। साथ ही इस शातिर चोर को पहचानने व पकड़ने में हमारी मदद करे।

वहीँ जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को गौर से देखो, वह व्यक्ति मन्दिर से चांदी के बर्तन ले जाता है।

सबसे पहले संघी जी मन्दिर सांगानेर इसके के बाद क्रमश सीमंधर जिनालय, पं. टोडरमल स्मारक भवन बापू नगर, एस .एफ .एस .जैन मन्दिर मानसरोवर, जैन मन्दिर सेठी कालोनी, पार्श्वनाथ चैतालय , गणैश मार्ग बापू नगर यहां यह व्यक्ति दोपहर में 3 बजे गया तब मंदिर बन्द था, उसने मन्दिर की ब्यासन बिमला बाई से अनुरोध किया कि मैं एम बी बी एस पास करके डाक्टर बना हूं इसीलिए दर्शन करने आया हूं मन्दिर खोलदो मैं आपको साडी व अन्य ईनाम भी दूंगा ,आपके पांव में प्रणाम करता हूं आदि प्रलोभन दिये किन्तु बाई जी ने मन्दिर नहीं खोला और कहा कि मैं अभी फोन करके सब को बुलाती हूं तब वह भाग गया।

जयपुर शहर की लोकप्रिय सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र दिगम्बर जैन नसियां भट्टारक जी, नारायण सिंह तिराहा में प्रातः लगभग 8 बजे गया मन्दिर में कूछ बर्तन देख कर वापस रख दिये और बाहर आकर जाने के लिए बाइक पर बैठ गया। शक होने पर नसियां के एक कर्मचारी नेभाग कर इसे पकड़ कर कहा कोन है तू तेरी तलाशी दे।इस पर वह संदिग्ध व्यक्ति अचानक बाईक स्टार्ट करके तेजी से भाग गया ।

श्रद्धालु व मन्दिर प्रबंधक सचेत रहें।
पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी गई है , पुलिस आज उक्त मन्दिरों में जाकर क्लोज सर्किट कैमरे से फुटेज तलाश करेंगी।

हीरा चन्द बैद , बापू नगर जयपुर।

उस पर पूरी जानकारी रात्रि 8:00 बजे जैन समाज के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया के न्यूज़ चैनल यानी youtube ऊपर चैनल महालक्ष्मी पर रात्रि 8:00 बजे जरूर देखिए और सुनिए 25 अप्रैल को।