श्री 1008 वासुपूज्य प्रभु की तप, ज्ञान एवं मोक्षभूमि “श्री मंदारगिरी जी सिद्ध क्षेत्र” (बिहार) में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

0
1153

मंदारगिरी (बांका/ बिहार) :- 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी की तप, ज्ञान एवं मोक्ष भूमि से सुशोभित अति पावन तीर्थ श्री मंदारगिरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर चल रहे दो दिवसीय 17 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द सम्पन्न हुआ।

कोरोना महामारी के कारण सभी वृहद आयोजन किये गए रदद् …
क्षेत्र प्रबंधक कमल कुमार जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि – श्री मंदारगिरी जी में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर वृहद आयोजन की तैयारी मानद मंत्री श्री पराग जी जैन के निर्देशन पर पिछले कई महीनों निरंतर निर्माण कार्य एवं क्षेत्र के विकास कार्य चल रहे थे। कार्यक्रम में देश भर से लगभग 400 – 500 लोगों के सम्मिलित होने की संभावना थी। परन्तु कोरोना महामारी के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुये बिहार सरकार के गाईड लाईन को ध्यान में रखकर आयोजन को साधारण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। तथा स्थानीय समाज एवं पदाधिकारीगणों की मौजूदगी में सारे कार्यक्रम को निर्विघ्न एवं सानन्द सम्पन्न कराया गया।

देव आज्ञा, क्षेत्र आज्ञा एवं झंडोतोलन कर हुई कार्यक्रम की शुरूआत…
भगवान वासुपूज्य स्वामी की दीक्षा (तप) स्थली में नवनिर्मित चौबीसी वेदी, मानस्तम्भ तथा समोशरण में वेदी शुद्धि कर प्रतिमा विराजमान के कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से की गई। सर्वप्रथम तप स्थली पर स्थित भगवान वासुपूज्य स्वामी के मूलनायक वेदी का अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा किया गया ततपश्चात पंडित मुकेश शास्त्री जी ने मंत्रोच्चारण कर देव आज्ञा, क्षेत्र आज्ञा लेकर झंडोतोलन करवाया तथा प्रभु के जयकारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

नवनिर्मित 31 फुट ऊँचे भव्य शिखर एवं मानस्तम्भ शिखर पर स्वर्ण ध्वज एवं स्वर्ण कलश स्थापित की गई…
वासुपूज्य स्वामी की दीक्षा (तप) स्थली मुलवेदी के ऊपर बने नवनिर्मित 31 फुट ऊँचे मनोहर भव्य शिखर पर स्वर्ण ध्वज एवं स्वर्ण कलश की स्थापना की गई। साथ ही मानस्तम्भ में स्वर्ण ध्वज एवं स्वर्ण कलश के साथ साथ नवनिर्मित चौबीस टोंक शिखर पर कलश की स्थापना करायी गयी।

विश्वशांति महायज्ञ तथा यागमहामण्डल विधान विधिवत पूर्वक सम्पन्न हुआ…
दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन विश्वशांति महायज्ञ तथा दूसरे दिन यागमहामण्डल विधान का आयोजन मध्यप्रदेश से आये प्रसिद्ध विधानाचार्य पंडित मुकेश जी शास्त्री, मनोज जी शास्त्री एवं अन्य सहयोगी के मंगल सानिध्य में मंत्रोच्चारण कर विधिवत पूर्वक सभी कार्यक्रम सम्पन्न करायी गयी।

चौबीसों टोंक, मानस्तम्भ तथा समोशरण की वेदी शुद्धि कर प्रतिमा विराजमान…

नवनिर्मित टोंक एवं नवनिर्मित मानस्तम्भ पर प्रथम दिन वेदी शुद्धि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी वेदी की विधिवत पूर्वक शास्त्री जी के सानिध्य में शुद्धि करायी गयी उसके उपरांत सभी वेदियों, मानस्तम्भ तथा समोशरण में एक – एक कर श्रीजी जी की सभी प्रतिमाओं को स्थापित कराया गया।

प्रकृति ने भी दिखाया अपना अतिशय…

विगत दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप के बावजूद कार्यक्रम के शुरुआती दिनों से ही मौसम सुहावना बना रहा। प्रकृति के अतिशय भी देखने को मिला ठंडी हवा के कारण ही सभी लोगों ने पूजन अनुष्ठान आदि सभी धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये।

वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की विशेष झलकियां:-

▪️नवनिर्मित चौबीसों वेदी पर कलश एवं प्रतिमा विराजमाज।
▪️ नवनिर्मित मानस्तम्भ पर स्वर्ण कलश, स्वर्ण ध्वज एवं प्रतिमा विराजमान।
▪️ नवनिर्मित समोशरण पर भगवान वासुपूज्य स्वामी की चतुर्मुखी प्रतिमा विराजमान।
▪️ नवनिर्मित 31 फुट ऊँचे भव्य शिखर पर स्वर्ण कलश एवं स्वर्ण ध्वज की स्थापना।
▪️ मकराना (राजस्थान) से आये भव्य द्वार का शिलान्यास।
▪️ तप स्थली पर यात्रियों के सुविधार्थ सर्व सुविधायुक्त नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन।
▪️ मन्दार पर्वत की तलहटी में स्थित मंदिर जी में सुविधायुक्त 1500 स्क्वायर फुट विशाल हॉल का भूमि पूजन।

रवि कुमार जैन – मीडिया प्रभारी