बंगाल की घायल शेरनी की दहाड़, देश की पूरी सत्ता को दिया पछाड़

0
1400

बंगाल की घायल शेरनी की दहाड़,
प्रधानमंत्री , गृहमंत्री सहित दो दर्जन केंद्रीय मंत्री , एक दर्जन सरकारी संस्थान , पूरा मीडिया, आधा दर्जन मुख्यमंत्री और पूरी बीजेपी, आयोग , सबको दिया पछाड़ ।
शेरनी ऐसी गरजी , बीजेपी की नहीं चली मर्जी ।।
भारत की एक बेटी ने पूरी सत्ता को हराया , सचमुच हर कोशिश दबाने के बावजूद लोकतंत्र लहराया।।
अमित शाह ने बहुत दुआ की थी कि चुनाव परिणाम तक दीदी अपने पैरों पर चले,
और राजभवन जाए, पर उनकी दुआ आधी ही कबूल हुई।
वे राजभवन तो गई , पर इस्तीफा सौंपने नहीं, दोबारा गद्दी पर बैठने ।
भगवान भी बहुत खूब है ,सुनता किसी की है और देता किसी को है ।
सबका अपना अपना नसीब है, 200 के पार वालों को 100 तक भी नहीं पहुंचाया और अकेली घायल शेरनी को 200 के पार पहुंचाया।।