19 वें तीर्थंकर श्री मल्लिनाथ जी का जन्म व तप कल्याणक 25 दिसंबर

0
682

19 वें तीर्थंकर श्री मल्लिनाथ जी का जन्म व तप कल्याणक 25 दिसंबर
मंगसिर शुक्ल एकादशी, जो इस वर्ष 25 दिसंबर को है , जिस दिन 19 वें तीर्थंकर मल्लिनाथ जी का जन्म और तप कल्याणक है । जी हां , इसी दिन मिथिला नगरी में महाराजा कुंभराज की महारानी महादेवी के गर्भ से आपका जन्म हुआ । 55000 वर्ष की आयु , 25 धनुष का कद, आपने शासन नहीं किया तथा अध्रुव वादी भावनाओं का चिंतन करके, वैराग्य उत्पन्न हुआ । 300 राजाओं के साथ , उसी मिथिला नगरी के शासन में दीक्षा ले ली, और सबसे कम मात्र 6 दिन का तप कर केवल ज्ञान की प्राप्ति हो गई ।