श्री महावीरजी क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र

0
4100

 

श्री महावीरजी क्षेत्र में मंदिर कमेटी द्वारा सर्व सुविधा युक्त,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र संचालित किया जा रहा है। रहने के लिये कॉटेज (ac & non ac) व्यवस्था है। सभी तरह की प्राकृतिक चिकित्सा और साफ सुथरी भोजनशाला है। वातावरण बहुत ही सुरम्य ओर प्रदूषण मुक्त है।