भगवान महावीर जयन्ती(25 अप्रैल) पर प्रस्तावित रीट परीक्षा तिथि परिवर्तन की मांग को लेकर जैन समाज का अनिश्चितकालीन क्रमिक सामूहिक उपवास एवं शांतिपूर्वक धरना शुरु

0
667

महिलाओं सहित 41 जैन बन्धुओं ने रखा उपवास
सोमवार 22 मार्च को शहीद स्मारक पर उपवास के साथ होगा सद्बुद्धि महायज्ञ – समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनो व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने दिया समर्थन – उपवास करने वालो का बढाया मनोबल

फागी/जयपुर

जयपुर – 21 मार्च – जैन समाज की 40 से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा गठित संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एम आई रोड जयपुर पर स्थित शहीद स्मारक में महावीर जयन्ती पर प्रस्तावित रीट परीक्षा तिथि परिवर्तन की मांग को लेकर रविवार 21 मार्च से अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास एवं शांतिपूर्वक धरना शुरु हुआ। इस मौके पर महिलाओं सहित 41 जैन बन्धु उपवास पर बैठे।
प्रातः 10.00 बजे विश्व वन्दनीय पूरे संसार को ” जीओ और जीने दो ‘ का दिव्य संदेश देने वाले भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप व अगरबत्ती प्रज्जवलन के बाद विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण के साथ जाप किये गये।
तत्पश्चात उपवास के लिए अपनी सहमति देने वाले 41 जैन बन्धुओं को समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनो ने माला पहनाकर मंच पर बैठाया। उपवास करने वालो में प्रसिद्ध एडवोकेट पूनम चन्द भण्डारी, सुदीप बगडा, चेतन जैन निमोडिया, भागचन्द जैन, नवीन बिल्टीवाला, नरेन्द्र जैन, जिनेन्द्र गंगवाल, अशोक जैन, डॉ हिमांशु जैन, महावीर चांदवाड, मिनाक्षी जैन आदि सभी ने अपने हाथो मे ‘अनशन और उपवास जैन समाज का गहना है’, ‘अहिंसा और शांति कायरता नही शिष्टाचार है’,

‘भगवान महावीर का दिव्य संदेश जीओ और जीने दो’
सहित श्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी। युवा व महिला वर्ग काफी आक्रोशित था। धीरे धीरे समाज के विभिन्न संगठनों से जैन बन्धुओं का ताता जुडता चला गया।इससे पूर्व प्रतापनगर सांगानेर के हल्दी
घाटीगेट से रवाना हुई दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की रैली से सैकड़ों श्रद्धालु धरनास्थल पहुचे।
उपवास व धरने के इस आयोजन में मास्टर नवरत्न मल बडजात्या व सुशीला देवी बडजात्या ने णमोकार महामंत्र के साथ धार्मिक व आध्यात्मिक भजनों की भी बीच बीच में प्रस्तुतियां दी गई जिसमें उपस्थित सभी जैन बन्धुओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
मोर्चा की कोर कमेटी के अनुसार सोमवार 22 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से 21 जैन बन्धु उपवास पर बैठेगे तथा सरकार को सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि महायज्ञ किया जावेगा।
कल प्रातः काल से अनिश्चितकालीन धरना में उपवास का कार्यक्रम जारी रहेगा कल प्रातः 11:30 बजे सद्बुद्धि यज्ञ का कार्यक्रम शहीद स्मारक पर आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर समाजभूषण राजेन्द्र के गोधा, कमलबाबू जैन, प्रदीप जैन, शीला डोड्या, इन्दिरा बडजात्या, निर्मल गोधा, महेशकाला अशोकनेता, मनोजसोगानी पुनीत कर्णावट, संजय जैन, यशकमल अजमेरा,
चन्द्रराज सिंघवी,
देवप्रकाश खंडाका, मनीष बैद, राजीव पाटनी, नरेश बाकलीवाल, अभिषेक सांघी, रेखा पाटनी, लोकेश बापना, विश्वामित्र जैन, नरेश जैन, बाबू लाल ईटूण्डा, सतीश अजमेरा सहित समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनो व संस्था पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

राजाबाबू गौधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान