महावीर जयंती पर राजस्थान में बूचड़खाने और मीट शॉप रहेंगी बंद, आदेश जारी

0
2597

नईदिल्ली। जयपुर. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती 25 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी. भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के पांच सिद्धांत दिए. उनके अनुयायी शाकाहार की पालना करते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 25 अप्रैल महावीर जयंती के मौके पर बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखी जाएंगी. सभी निकायों को स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए महावीर जयंती के दिन इलाके के सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका के आयुक्त/अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं. वहीं नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महावीर जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर रोक रहेगी।
इससे पहले जैन समाज के विरोध पर राजस्थान सरकार ने 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा भी स्थगित कर दी थी. ये परीक्षा अब 20 जून को होगी।
इस संबंध में राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. हालांकि सरकारी आदेश में परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को मौका देना बताया गया है।