कुएं से मिली महावीर स्वामी प्रतिमा, पर उचित सम्मान क्यों नहीं अब तक?

0
1044

तंजावुर (तमिलनाडु) से लगभग 30 किमी पहले हाईवे से 1 किमी. अंदर वालावमपत्ति (Valavamapatti) ग्राम के एक स्कूल प्रांगण में वर्षो पूर्व कुएं से प्राप्त भगवान महावीर स्वामी की प्राचीन प्रतिमा
दुख का विषय यह है कि प्राचीन जैन प्रतिमा को किसी ऊंची स्थान पर न रख जमीन पर रखा हुआ है! क्या इस क्षेत्र के आसपास का जैन समाज इस विषय मे प्रयास करेगा?