तीर्थंकर महावीर स्वामी का है मोक्ष कल्याणक : 4 नवम्बर

0
2192

4 नवम्बर दिन गुरूवार तीर्थंकर महावीर स्वामी का है मोक्ष कल्याणक, पावापुरी में हुआ था | आज के ही दिन रात्रि के अंतिम प्रहर व स्वाति नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था | साक्षात दर्शन करें अंतिम कल्याणक क्षेत्र के —

तीर्थंकर महावीर स्वामी जब मोक्ष गये थे ,तब चौथे काल के 3 वर्ष 8 माह 15 दिन शेष बचे थे, इनकी उम्र 71 वर्ष 3 माह 25 दिन थी | इसके बाद श्री गौतम स्वामी, श्री सुधर्म सवामी व श्री जम्बू स्वामी मोक्ष गये |
अत्यंत भक्ति-भाव से महावीर स्वामी भगवान की पूजन करें व अपने भी कल्याण की भावना के साथ भगवानजी के श्री चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित करें।

भगवान महावीर स्वामी इस वर्तमान युग के 24 वें तीर्थंकर हैं अतः हम सभी धर्मावलम्बियों को अत्यंत ही प्रभावना के साथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाना चाहिए।