तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जीवन चरित्र और संदेशों को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग तो कर ही सकते हैं कृपया शेयर करें

0
892

10 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
आगामी 14 अप्रैल यानी चैत्र शुक्ल त्रयोदशी, वह पावन दिन है, जिस दिन आ रहा , हमारे अंतिम, 24 वें, वर्तमान जिनशासन नायक, तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जी का 2621 वां जन्म कल्याणक महा महोत्सव । हम सब मिलकर मनाएंगे और जन जन तक महावीर स्वामी द्वारा दिए गए, अहिंसा, जियो और जीने दो , नारी को दो समानता का अधिकार, भाईचारा, अपरिग्रह, अनेकांतवाद, स्यादवाद, न्यूनतम परिग्रह, मीठे हितकारी वचन आदि का संदेश पहुंचाएंगे।

चैनल महालक्ष्मी ने पिछले कुछ समय में तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी पर कुछ एपिसोड बनाये है, उनमें से कुछ निम्न है , इन लिंक से आप उनके जीवन और शिक्षाओं का आनंद ले सकते हैं तथा अन्य लोगों तक पहुंचा कर , उन संदेशों को सभी के लाभ के लिए पहुंचाएं तथा इस महामहोत्सव को महावीर जयंती की बजाय, सही रूप में महावीर स्वामी जन्म कल्याणक कहकर अपने इस महापर्व को सार्थक करें ।

दुनिया का एकमात्र तीर्थंकर माता का मंदिर कहां है

14 अप्रैल को, हम सब महावीर जयंती नहीं , राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई मुख्यमंत्री को बताया क्या मनाएंगे


ऐसा क्या करें ,जिससे जैन और जैनेतर, दोनों समुदाय को मालूम चल सके कि यह कोई साधारण दिवस नहीं, एक महापुरुष का नहीं , तीर्थंकर के जन्म का पर्व मनाने का अवसर है।

2549 वर्ष पूर्व श्री महावीर स्वामी जी द्वारा कहे गए अंतिम शब्द


न होठ हिले, न तालु और उपदेश दे, लगातार दो घंटे 24 मिनट तक
वो दिन था 13 अक्टूबर, रविवार, अंग्रेजी कैलेंडर शुरू होने से भी 527 वर्ष पहले
बिना किसी उपकरण जैसे लाउडस्पीकर के 12 किमी तक सुना गया, वो भी 718 भाषाओं में अलग अलग

कोरोना लड़ाई में ज़रूरी महावीर 5 सिद्धांत:आचार्य श्री विद्यासागर

आचार्य श्री विद्यासागरजी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर भगवान महावीर द्वारा दी गई पांच शिक्षाओं का वर्णन किया जो कोरोना जैसी महामारी से निपटने में बेहद उपयोगी हैं

कैसे बने भगवान, भील से वर्धमान


श्री महावीर स्वामी की पूरी कहानी, चित्रों की जुबानी
वनराज कैसे जिनराज बने, पूरी कथा देखे सुने

टीले में महावीर स्वामी का चमत्कार,सबने देखा पहली बार


500 साल पहले टीले में कैसे हुआ चमत्कार, जब महावीर स्वामी की अतिशयकारी मूर्ति निकली। ऐसी कथा जिसको देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे- इस सत्य रोचक कथा का पहला भाग

महावीर स्वामी का चमत्कार,सबने देखा पहली बार


ऐसी कथा जिसको देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे- इस सत्य रोचक कथा का दूसरा भाग
तुमने तोड़ी बीसो गाड़ी, पहिया मस्का नहीं अगाड़ी
चांदनपुर महावीर स्वामी ने टीले से मन्दिर तक पहुंचाने में छुड़वा दिये पसीने

महावीर स्वामी को मां त्रिशला ने दिये 4 अभिशाप


मां के अभिशाप बने गये महावीर के वरदान
त्रिशला ने महावीर को कई अभिशाप
महावीर तुम्हें मां के आंसू नहीं दिखाई देते- मां त्रिशला
मुझे मोह माया के आंसू नहीं दिखाइे देते-महावीर
पहला अभिशाप -तू आज के बाद किसी मां के गर्भ से पैदा नहीं होगा
दूसरा अभिशाप – तू आज के बाद किसी मां का स्तनपान नहीं करेगा
तीसरा अभिशाप – तू कभी सिद्धालय से नीचे नहीं उतरेगा
चौथा अभिशाप – इस जगत में अब तेरी कोई मां नहीं बनेगी

महावीर स्वामी पर 3 Top बेस्ट प्रवचन


महावीर स्वामी पर बेस्ट प्रवचनों से सम्पादित अंश- मुनि श्री पुलक सागर जी ने अणु बम का खतरा बताया, इससे बचने का केवल महावीर की अहिंसा बताया, प्रतिस्पर्धा, आकांक्षायें, ऊपर चढ़ने की होड़, सर्वनाश के मुख पर खड़ा कर देती है, यह गलत कहा किसी ने कि तेरा पता नहीं, अरे तुझे ढूंढने की हद तक, कोई ढूंढता नहीं है
आचार्य श्री पुष्पदंत सागर- इच्छायें स्वार्थ, अहंकार, अधिकार, वर्चस्व- ये सब खतरनाक हैं,अहंकार हमारा शत्रु है, उसे बाहर निकालो
मुनि पुंगव श्री सुधा सागर- तुम जिंदा रहना चाहते हो तो दूसरे को भी जिंदा रहने दो

श्री महावीर स्वामी के 5 नाम क्यों और कैसे पडे़


आप सभी को अग्रिम में, आ रहे 14 अप्रैल को, तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2621 में जन्म कल्याणक की बहुत-बहुत हार्दिक मंगल शुभकामनाएं।