देश के सभी मुख्यमंत्रियों से अपील चैत्र शुक्ल त्रयोदशी यानी 14 अप्रैल को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देने की बजाय, सही रुप से श्री महावीर जन्म कल्याणक की दीजिए

0
1186

8 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल सप्तमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी पिछले कुछ बरस से यह प्रयास कर रहा है कि हम अपने तीर्थंकरों की पहचान उसी अनुरूप करें, जैसी होनी चाहिए । निश्चय ही महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है, पर तीर्थंकरों के कल्याणक होते हैं। इसी जागरूकता की कड़ी में हमने एक बार फिर, विभिन्न मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे हैं।

इस विनम्र अनुरोध के साथ कि आप जब भी किसी तीर्थंकर की शुभकामनाएं दे, तो जयंती के रूप में नहीं , कल्याणक के रूप में दीजिए और आप सभी भी महावीर जयंती नहीं, श्री महावीर जन्म कल्याणक कहिए। एक सही कदम, प्रभावना के लिए बहुत कारगर साबित होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र