भीलवाडा में तेरापंथ प्रवास स्थल पर विराजित आचार्य महाश्रमण जी एवं साधु साध्वियो के हुआ टीकाकरण

0
693

भीलवाडा 10 अगस्त। आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में मंगलवार को भीलवाडा में तेरापंथ नगर,आदित्य विहार में विराजित आचार्य महाश्रमण जी एवं साधु साध्वियो के टीकाकरण किया गया, जिसमे लगभग 125 से अधिक टिके लगाए गए। प्रवास समिति के मेडिकल संयोजक गौतम दुगड़ ने जानकारी दी कि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने साधु साध्वियों के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार करवाया गया था ।

जिसमे आज डिप्टी सीएमएचओ संजीव शर्मा की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम जिसमे डॉ अभिनव निर्माण एवं डॉ चेतन सामरा द्वारा तेरापंथ नगर,आदित्य विहार में विराजित पूज्य आचार्य महाश्रमण जी एवं सहवर्ती साधु साध्वियो का टीकाकरण किया गया ।अधिकतर साधु साध्वियो के टीके की पहली डोज मई माह में इंदौर में लग चुकी थी। यहा पर दूसरी डोज लगाई गई । आगे भी कई चरणों शेष रहे साधु साध्वियो का टीकाकरण किया जाएगा।