आचार्य श्री #महाश्रमण जी का चतुर्मास 18 जुलाई से राजस्थान की #भीलवाड़ा नगरी में

0
1990

तेरापंथ समाज के धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण जी का, 2021 का चतुर्मास, राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हो रहा है और भीलवाड़ा के अंदर इसकी तैयारियां भी इस समय जोरों पर हैं ।

आचार्य श्री महाश्रमण जी के चतुर्मास की स्थापना 18 जुलाई को होगी। निश्चय ही यह भीलवाड़ा नगरी के लिए सौभाग्य की बात है।