बड़ा गांव अतिशय क्षेत्र त्रिलोक तीर्थ धाम उत्तर प्रदेश में 126 साल सबसे पुरानी जैन महासभा के राष्ट्रीय चुनाव हुए सम्पन्न- गजराज गंगवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
1235

बड़ा गांव

29 AUGUST, बड़ागांव अतिशय क्षेत्र त्रिलोकतीर्थ धाम उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया जैन महासभा के सहर्ष चुनाव संपन्न हुए। कार्यक्रम में श्री गजराज जी गंगवाल को जैन महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया,

महामंत्री प्रकाश बड़जात्या चेन्नई, कोषाध्यक्ष डूंगरमल गंगवाल नयी दिल्ली, महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया जयपुर, तीर्थ जीर्णोद्वार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री धर्मचंद पहाड़िया जयपुर को चुना गया।इस कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष कमल बाबू जैन ,प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश चंद कासलीवाल , महेंद्र बैराठी, अनिल जैन किचन वाले जयपुर, शेखर चंद पाटनी , राजाबाबु गोधा सहित महासभा के अनेक पदाधिकारियों ने चुनावों में भाग लिया।