श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर श्री गजराज जैन गंगवाल जी निर्विरोध राष्ट्रीयअध्यक्ष पद पर निर्वाचित

0
2585

श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर श्री गजराज जैन गंगवाल जी,दिल्ली के महासभा का निर्विरोध राष्ट्रीयअध्यक्ष एवं श्री प्रकाश चंद जैन बड़जात्या, चेन्नई को राष्ट्रीय महामंत्री व श्री डूंगरमल जैन गंगवाल जी,दिल्ली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर चैनल महालक्ष्मी व् सांध्य महालक्ष्मी की ओर से कोटि कोटि बधाई .

महासभा में पिछले कुछ दिनों से जो गतिरोध चल रहा था उसका पटापेक्ष हो गया है। श्री जमनालाल जी हपावत ने अपना नामांकन वापस लेकर अद्भुत, सह्रदयता का परिचय दिया। वाकई उन्होंने जो कार्य किया वो मिसाल के लायक है।

उम्मीद ही नहीं बल्कि भरोसा है कि अब सारी कटुता समाप्त समाप्त हो गई, और सभी मिल जुल कर 125 साल पुरानी महासभा को नया आयाम देंगे।.