जैन चौतीसी यंत्र — दुनिया का पहला परफैक्ट और एक हजार वर्ष प्राचिन मेजिक स्क्वेर

0
1789

खजुराहो के प्राचीन जैन पार्श्वनाथ मंदिर में एक चौतीसी यंत्र है जिसे दुनिया का पहला परफैक्ट और एक हजार वर्ष प्राचिन मेजिक स्क्वेर घोषित किया गया है ।
इस यंत्र में 1 से लेकर 16 तक के प्रत्येक अंक 16 खानों में इस प्रकार अंकित किए हुए हैं जिसकी प्रत्येक सीधी और तीरछी पंक्तियो का टोटल 34 ही होता है यहां तक की बीच के चार खानों का टोटल भी 34 ही है और चारों कोनर्स के खानों का टोटल भी 34 ही है।