दहला मधुबन : पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी एक करोड़ के ईनामी नक्सली प्रशांत बोस व शीला मरांडी की रिहाई की मांग को लेकर

0
1276

पारसनाथ मधुबन क्षेत्र में प्रतिरोध दिवस के पहले ही दिन नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अभी तो छह दिन बाकी है इस बाकी के छह दिन पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चैलेंज भरा दिन है। नक्सलियों को बैकफुट पर पहुंचाने की प्रशासन मंशा को नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर सोचने पर विवश कर दिया है। लिहाजा एक बार फिर पारसनाथ क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी दहशत कायम करने में सफल हो गए हैं। वहीं पुलिस इससे कैसे निपटती है यह देखना होगा।

घटनास्थल पर फेंका पोस्टर।
मधुबन में आइडिया, तो खुखरा में एयरटेल के टावर को बनाया निशाना
एक करोड़ के ईनामी नक्सली प्रशांत बोस व शीला मरांडी की रिहाई की मांग को लेकर नक्सली संगठन द्वारा 21 से 26 जनवरी तक मनाए जा रहे प्रतिरोध दिवस का पहला दिन गिरिडीह जिले में विस्फोट कर मनाया। लंबी खामोशी के बाद नक्सलियों ने पीरटांड़ में दो मोबाइल टावर उड़ाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके पूर्व माओवादियों ने वर्ष 2019 में माओवादियों ने मधुबन में एक चहारदीवारी का विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया था। उसके बाद एक पूरा इलाका शांत था। हालांकि माओवादियों की चहलकदमी हाेते रहती थी लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन जब से कृष्णा मरांडी क्षेत्र का कमान लिया है तब से ही यह स्थिति बन गई थी कि फिर से विस्फोट जैसी घटना को अंजाम देंगे।

छापेमारी में जुटी पुलिस
विस्फोट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सीआरपीएफ व जिला प्रशासन नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान चला रही है। पारसनाथ क्षेत्र के तमाम थाना व पुलिस पिकेट को अलर्ट कर दिया गया है। टावर के विस्फोट होने से मधुबन पीरटांड़ व खुखरा क्षेत्र जिसमें आइडिया व एयरटेल का नेटवर्क पूर्ण रूप से प्रभावित हो चुका है। एयरटेल व आइडिया के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। आइडिया व एयरटेल के कर्मियों ने बताया कि इस विस्फोट से कंपनी को लाखों की क्षति हुई है। रात्रि के 10 बजे खुखरा व एक बजे मधुबन का टावर विस्फोट इस बात को दर्शाता है कि नक्सलियों का टुकड़ी एक के बाद एक विस्फोट किया था।

– भास्कर से साभार
#naxali #madhuban #parasnath #visfot #mobile_tower