किराना दुकानदार अरविंद जैन के साथ लूटपाट, मुंह में कपड़ा ठूंसकर और आंखों पर पट्टियां बांधकर लाठियों, पटियों और लात घूसों से इतना पीटा कि मौत हो गई

0
2418

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही पुलिस की गश्त के बाद भी दुस्साहसिक तरीके से पांच बदमाशों ने रविवार की रात दैलवारा में किराना दुकानदार के घर में घुसकर लूटपाट की। दंपती को बेरहमी से पीटा, जिससे गृहस्वामी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दैलवारा निवासी अरविंद जैन (54 वर्ष) एवं उनकी पत्नी ममता जैन (52वर्ष) ललितपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दैलवारा निवासी अरविंद कुमार जैन (55) दैलवारा में अपने मकान के बाहरी हिस्से में किराना-दुकान चलाते थे। रविवार, 13 फरवरी 22 रात करीब 9.30 बजे घर में ही स्थित अपनी किराने की दुकान पर थे। इसी दौरान पांच बदमाश दुकान पर आए और सिगरेट पीने लगे।

जब अरविंद दुकान का शटर बंद कर घर जाने लगे, तभी बदमाश उनके घर में घुस गए और उन्होंने व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए लूूटपाट शुरू कर दी। पत्नी के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें भी पीटा। बदमाशों ने जैन दंपती के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और आंखों पर पट्टियां बांधकर लाठियों, पटियों और लात घूसों से इतना पीटा कि दंपती बेसुध होकर गिर गए। इसके बाद बदमाश घर से जेवरात और अन्य नगदी लेकर भाग गए। करीब एक घंटे बाद जब महिला को होश आया और उसने किसी प्रकार अपनी आंखों की पट्टियां और रस्सी खोलकर देखा तो पति घर में मरणासन्न पड़े थे। महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना ललितपुर के मोहल्ला नई बस्ती में रह रहे बेटे अभय जैन और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने व्यापारी अरविंद कुमार जैन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अरविंद कुमार जैन (मृतक) का मकान गांव के बाहर सड़क किनारे सुनसान स्थान पर बना है और आसपास करीब पचास मीटर तक कोई मकान या व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं है। यही नहीं उसके मकान के सामने और बगल में अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पक्की सड़क बनी हुई है। जबकि घर के पीछे बगीचा भी बना है, जहां उन्होंने गाय-भैंस पाल रखे थे। यहां से मकान के बगल वाली सड़क पर भी पहुंचा जा सकता है। यही वजह है कि जब अरविंद जैन के साथ घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट करते हुए उनकी हत्या की गई तो किसी को पता तक नहीं चल सका।

मृतक अरविंद कुमार जैन के बड़े बेटे डॉ.अक्षय जैन के अनुसार उसके माता पिता को पीटने के बाद आरोपियों ने उसके मां के सभी जेवरात उतार लिए और दुकान में रखी नकदी एवं घर में रखे जेवरात समेत कुल कीमत करीब पंद्रह लाख की लूट की है।

उसने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उसके पिता के हत्यारों का खुलासा नहीं होता है, तो वह घंटाघर या लखनऊ के हजरतगंज जाकर आत्मदाह कर लेगा। उसने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना से जिले के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।