संतों के सानिध्य में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के नवीनीकृत केन्द्रीय कार्यालय का भव्य लोकार्पण

0
822

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के नवीनीकृत केन्द्रीय कार्यालय का भव्य लोकार्पण प. पू. आचार्य श्री १०८ प्रज्ञ सागर जी महाराज, प. पू. आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज एवं क्षुल्लक श्री १०५ योग भूषण जी महाराज के पावन सान्निध्य में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल की अध्यक्षता में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री देवेन्द्र कुमार जैन पाण्डया (सिद्धोमल) के कर-कमलों द्वारा दिनांक 5 फरवरी 2022 को राजा बाजार, क्नॉट प्लेस, दिल्ली में किया गया।