PM को लिखा पत्र -तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर बूचड़खाने व मीट की दुकानें बंद रखने का आदेष जारी कर विश्व शांति की ओर कदम बढ़ाने हेतू

0
602

दिनांक: 12.4.2021

श्री नरेन्द्र मोदी जी,
माननीय प्रधानमंत्री,
भारत सरकार,
साउथ ब्लाॅक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली-110011

विषय -अहिंसा का विश्व में उद्घोष करने वाले तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर बूचड़खाने व मीट की दुकानें बंद रखने का आदेष जारी कर विश्व शांति की ओर कदम बढ़ाने हेतू निवेदन

आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय,

सादर जयजिनेन्द्र,

विश्व में अहिंसा, मैत्री, भाईचारा, सद्भाव का संदेश श्रीराम युग हो या महाभारत कालीन युग या वर्तमान, समय-समय पर दिया जाता रहा है, पर 2620 वर्ष पूर्व इस धरा पर जन्मे श्री महावीर स्वामी को इसका सबसे बड़ा उद्घोषक पूरा विश्व मानता है। उनका अहिंसा परमो धर्मः तथा जिओ और जीने दो संदेश आज भी विश्व में अराजकता, अशांति, कलह, तनाव, कटुता, द्वेष, आतंकवाद यहां तक कि कोरोना जैसी महामारी से लड़़ने के लिए अचूक शस्त्र है।
1947 में मिली आजादी का बिगुल 1857 में ही बज गया था, फिर भी दे दी हमें आजादी, बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल लाइनें स्पष्ट संकेत करती हैं, कि स्वतंत्रता की नींव अहिंसा की धरा पर ही रख कर, तिरंगा लाल किले की प्राचीर पर लहराया।
आपसे विनम्र सादर अनुरोध, ऐसे विश्व वंदनीय महापुरूष के जन्मदिवस (कल्याणक) के पावन दिन पर देश के सभी बूचड़खाने और मीट की दुकानें बंद रखने का उचित निर्देश जारी कर दिया जाये तो यह पूरे विश्व के लिये सार्थक, अनुकरणीय कदम होगा। आपका सार्थक आदेश देश में अहिंसा, मैत्री, प्रेम को बढ़ाने में नींव का पत्थर साबित होगा।
उचित निर्णय की अपेक्षा में,
भवदीय

(शरद जैन)
महामंत्री
#PrimeMinister #PMModi #MahaveerJayanti #Close_Meat_Shops #Mahaveer-Swami