दुनिया का सबसे बड़ा आनलाईन सर्वोदय शिक्षण शिविर- वर्ल्ड आफ रिकॉर्ड आफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया

0
1111

सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल / 14 जून 2021
आनलाइन अंतरराष्ट्रीय सर्वोदय शिक्षण शिविर एवं गणाधिपती गणधराचार्य आचार्य श्री कुंथुसागरजी गुरुदेव का अमृत जन्मोत्सव 12 जून 2021 को मनाया गया।

आचार्य श्री गुणधरनंदी जी एवं आचार्य श्री गुप्तिनन्दी जी गुरुदेव द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय आनलाइन सर्वोदय शिक्षण शिविर को वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया द्वारा सबसे बड़े जैन शिविर आयोजन का प्रमाण पत्र वर्ल्ड आफ रिकॉर्ड आफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया।

इस शिविर के आयोजक कुंथुगिरी अतिशय क्षेत्र कोल्हापुर, नवग्रह अतिशय क्षेत्र हुबली तथा धर्मतीर्थ अतिशय क्षेत्र औरंगाबाद थे।