10 दिन से ज्यादा समय से लापता हो गए दो दिगंबर मुनि, कहां गए वे, जैन समाज को पता तक नहीं

0
626

24 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

क्या पूरे जैन समाज के सरकारी आंकड़ों के 44,51,753 या हम दावा करने वाले , एक करोड़ से ज्यादा जैन बंधु की गिनती में , क्या किसी को मालूम है कि पिछले 10- 12 दिन से ज्यादा समय से, दो दिगंबर जैन मुनि लापता है ।

विश्वास नहीं हुआ आपको , पर यह सच है, कड़वा सच है , कुछ समय पहले भी ऐसे ही घटनाएं सामने आ चुकी है। किसी हादसे के शिकार हो जाते हैं या फिर इस रास्ते को छोड़ना चाहते हैं।

गिरनार से आचार्य सुनील सागर जी के संग से मुदित सागर सुबह-सुबह चुपचाप निकल जाते हैं , ऐसी ही कुछ घटनाएं उसके बाद भी हुई। घटना कोई भी हो, पर जानकारी समाज के बीच जरूर होनी चाहिए।

खुलासा करेंगे, गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में ,चैनल महालक्ष्मी पर। कौन है लापता दो संत और क्या हुआ उन्हें । देखना मत भूलियेगा । अभी पूरी जानकारी लेने के प्रयास जारी हैं

समाज को हर जानकारी से सदा जागरूक रखने वाला ही , आज आपका सबका लोकप्रिय चैनल महालक्ष्मी।