ललितपुर नगर में मुनि श्री प्रसादसागरजी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश

0
882

ललितपुर, 3 जनवरी। परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य परम पूज्य मुनि श्री प्रसादसागरजी, मुनि श्री उत्तमसागरजी,मुनि श्री पद्मसागरजी, मुनि श्री शैलसागरजी,मुनि श्री पुराणसागरजी,मुनि श्री निकलंक सागरजी, छह मुनिराजों का मंगल आगमन हुआ। मुनि संघ अतिशय क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर जी में विराजमान हैं।
डॉ सुनील संचय ने बताया कि नगर के देवगढ़ रोड रेलवे फाटक के पास श्रद्धालुओं ने भव्य अगवानी की। रास्ते में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने अपने दरवाजे पर पाद प्रक्षालन और आरती की। मुनि संघ ने नईबस्ती स्थित आदिनाथ मंदिर एवं पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन किये, इसके बाद क्षेत्रपाल जैन मंदिर पहुँचे जहाँ पर दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों ने आरती और पाद प्रक्षालन कर भव्य अगवानी की। मुनि संघ ने क्षेत्रपाल जैन मंदिर के दर्शन किये, इसके बाद प्रवचन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।