आचार्य श्री निर्भय सागर जी ससंघ को आहार के बिना विहार करने की भारी भूल पर अब विनोद कामरा ने क्षमा मांगी, लौट के….सही रास्ते आये, अब सब एक हो जाएँ

0
2323

आचार्य निर्भय सागर जी महाराज -सभी सामाजिक एकता के साथ रहो

27 फरवरी 2022-श्री जैन समाज पंचायत समिति ललितपुर का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री डॉ अक्षय टड़ेया, क्षेत्रपाल मन्दिर प्रवन्धक राजेन्द्र थनवारा संयोजक प्र समिति प्रदीप सतवास,सदस्य जिनेन्द्र डिस्को,शिक्षा मंत्री संजीव ममता स्पोर्ट्स,सन्तोष एडवोकेट के साथ विनोद जी कामरा महामंत्री दयोदय गोशाला के साथ मुरैना में विराजमान आचार्य श्री के चरणों में पहुंचे। विनोद कमरा ने गुरुदेव से जाने अनजाने हुई गलती को क्षमा माँगी।

आचार्य श्री ने ललितपुर दिगम्बर जैन पंचायत समिति ने जो साधू सन्तों के प्रति भक्ति दिखाई और भविष्य के लिए जो सन्देश दिया प्रसंशनीय है। आचार्य श्री ने दोनों हाथों से सभी ललितपुर वासियों को आशीर्वाद देते हुए कहा आप सभी लोग पुरानी सभी सामाजिक एकता के साथ रहो।

इस अवसर पर विनोद कामरा ने आचार्य श्री से बारम्बार नमोस्तु निवेदित कर क्षमा याचना की ओर वचन दिया भविष्य में इस कोई कृत्य नही करेगे जिससे धर्म धर्मायतन साधू और समाज पर किसी प्रकार की आच न आने पाए , हम सभी मिलकर पूरी निष्ठा से समाज में धर्म प्रभावना करेंगे।
डॉ0 अक्षय टड़ेया , महामंत्री जैन पंचायत समिति , ललितपुर