मुनि श्री कुंथुसागर जी महाराज का पावन वर्षायोग तेन्दूखेड़ा में, 30 साल के अंतराल के बाद दिगम्बर मुनि का वर्षायोग

0
1006

तेन्दूखेड़ा- (नरसिहपुर)-आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री कुंथुसागर जी महाराज ससंघ का पावन बर्षायोग तेन्दूखेड़ा में सम्पन्न होने जा रहा है। 30 साल के अंतराल के बाद तेन्दूखेड़ा में दिगम्बर मुनि का वर्षायोग प्राप्त होने पर जैन समाज में खुशी की लहर है।

महाराज श्री समीपस्थ सहजपुर ग्राम में विराजमान है।
गुरुवार 22 जुलाई को प्रातः बेला में मुनि श्री की भव्य आगवानी की तैयारी की गई है। वर्षायोग में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन, प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।