जैनाचार्य श्री #विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री #कुंथुसागर जी महाराज के दर्शनार्थ तेन्दूखेड़ा पहुँची प्रधान जिला सत्र न्यायधीश

0
1369

तेन्दूखेड़ा,(नरसिंहपुर)-
तेन्दूखेड़ा में बर्षायोगरत दिगम्बर जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री कुंथुसागर जी महाराज के दर्शनार्थ प्रधान एवं जिलासत्र न्यायधीश श्रीमती आशा गोधा, मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार मा. नवनीत गोधा, जिला मुख्य न्यायाधीश श्रीमती अर्पणा राजेश शर्मा, वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेड श्रीमती अरोरा, अतिरिक्त वरिष्ठ न्याधीश श्रीमती रुचि पटेरिया सहित स्थानीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मुनि श्री के चरणों मे श्रीफल अर्पित कर उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा मुनि श्री से आशीर्वाद लिया। स्थानीय जैन समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

महीष मोदी