चक्रवर्ती , कामदेव ने छोड़ा यह संसार और चल दिया मुक्ति के मार्ग पर – केवल ज्ञान की प्राप्ति की

0
1200

3 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल द्वितीया /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

हस्तिनापुर नगरी, ऐसी धरा , जो श्री सम्मेद शिखरजी और अयोध्या के बाद, सबसे पावन भूमि बन गई। जहां पर 3 तीर्थंकरों ने जन्म लेकर, केवल ज्ञान की प्राप्ति की ।

क्रम से 16, 17, 18 वे तीर्थंकर और चैत्र शुक्ल तृतीय, वह पावन दिन जब सत्रवे तीर्थंकर कुंथूनाथ जी ने चक्रवर्ती होने के बाद, जाति स्मरण से एक झटके में ,सब कुछ छोड़ दिया और हस्तिनापुर नगरी के सहेतुक उपवन में दीक्षा ले ली ।

16 वर्ष तक कठोर तप के बाद , सहेतुक वन में ही अपरान्ह काल में तिलक वृक्ष के नीचे, आपको केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई। सौधर्मेंद्र की आज्ञा से, कुबेर ने तुरंत 4 योजन विस्तार के समोशरण की रचना की। आपका केवल ज्ञान काल 23,734 वर्ष का रहा। आपके 35 गणधरों में स्वयंभू प्रमुख गणधर थे।

बोलिए, तीर्थंकर श्री कुंथुनाथ भगवान जी के केवल ज्ञान कल्याणक की जय जय जय।