01-01-2022 से कुण्डलपुर क्षेत्र पर वैक्सीन सर्टिफिकेट हुआ अनिवार्य और दमोह से कुंडलपुर महोत्सव बस सेवा उपलब्ध

0
1683

दिनांक 01-01-2022 से सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर, जिला दमोह, मध्यप्रदेश में पधारने वाले सभी यात्रियों को अपने साथ कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा

वैक्सीन सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में उन यात्रियों को किसी भी प्रकार का आवास कमरा आवंटित नहीं किया जाएगा
वैक्सीन सर्टिफिकेट के बिना चौका लगाने अथवा चौके में आहार देने की भी अनुमति नहीं मिलेगी

दमोह से कुंडलपुर महोत्सव बस सेवा उपलब्ध

कुंडलपुर आने जाने के लिए एक बस पुराना थाना से-प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे
दमोह से कुंडलपुर प्रस्थान करेगी
वापसी कुंडलपुर से दमोह वापसी दोपहर ठीक 12:45 बजे होगी।
किराया प्रति व्यक्ति 50/- रहेगा। आना जाना(10 साल के ऊपर के बच्चो का टिकट रहेगा)

यात्रा के पूर्व टिकट लेना आवश्यक है ।
सीट की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगी ।

टिकट संपर्क
1.सुधीर जैन (डब्लू)7974135946
2 नरेंद्र जैन शक्ति 9300795607
3. सुजल जैन 8982355738
4. शिशिर जैन 6267626285

अविनाश जैन, अस्थाई आवास व्यवस्था