कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव पर विशिष्ट विशेष आवरण सागर कैंट डाकघर से 24 फरवरी को

0
800

कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव को इतिहास में दर्ज कराने हेतु पंचचकल्याणक ( समुच्चय)थीम पर आधारित 01 विशिष्ट विशेष आवरण सागर कैंट डाकघर से श्री ए के जैन प्रवर अधीक्षक डाकघर सागर ने अपनी टीम के साथ प्रायोजक श्री निर्मल कुमार पाटौदी जी (प्रतिनिधि)के साथ जारी किया गया ! एक एक दिवस की थीम पर 05 विशेष आवरण कुण्डलपुर में ही पूज्य भगवन बड़े बाबा तथा छोटे बाबा ससंघ के साक्षात साँन्निध्य में दिनाँक 24.02.22 को जारी करना प्रस्तावित है

उक्त जानकारी श्री चन्द्रेश जैन सहायक निदेशक(व्यवसाय विकास) मध्यप्रदेश डाक परिमण्डल भोपाल ने दी है।

-“संचय”