कुण्डलपुर महामहोत्सव में आज दोपहर अनेक मंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 फरवरी को आएंगे

0
882

ये है कुण्डलपुर महापंचकल्याणक का रविवार रात्रि में जगमग करता विहंगम दृश्य

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 फरवरी को कुंडलपुर आएंगे तथा कुंडलपुर में लोकल कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.20 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 1.20 बजे ग्राम बिलगुआ तहसील पटेरा हेलीपैड पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे हेलीपैड से कुण्डलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.30 बजे कुण्डलपुर पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे कुण्डलपुर से रवाना होंगे। शाम 4.5 बजे हेलीपैड ग्राम बिलगुआ पहुंचेंगे तथा शाम 4.10 पर ग्राम बिलगुआ तहसील पटेरा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

फाइल फोटो
मंत्री सखलेचा आज कुण्डलपुर आएंगे :
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सोमवार 21 फरवरी की सुबह 6 बजे खजुराहो से चलकर सुबह 8 बजे कुण्डलपुर पहुंचेंगे और पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 फरवरी को आएंगे :
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 फरवरी को भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 11.30 बजे कुण्डलपुर आएंगे। जो महामहोत्सव में भाग लेंगे