संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के हाथों 12वीं बार दीक्षाएं,इससे पहले 5 बार आर्यिका दीक्षा व 6 बार क्षुल्लक-ऐलक दीक्षा कुण्डलपुर में हो चुकी है।
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ने आज 20 फरवरी दिन रविवार फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी दोपहर बाद सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर महापंचकल्याणक महामहोत्सव के दौरान निर्यापक श्रमण में 6 और नव निर्यापक श्रमण घोषणाएं कर अब 10 मुनिराजों को निर्यापक श्रमण बना दिया । इससे पूर्व जैसा कल चैनल महालक्ष्मी ने संभावना जताई थी, अट्ठारह ब्रह्मचारी भैया जी को क्षुल्लक दीक्षा दी गई । इस अवसर पर उन्हें आचार्य श्री द्वारा सफेद कमंडलु प्रदान किया गया तथा एक कटोरा भी दिया गया ।
आचार्य श्री ने कहा कि पहले क्षुल्लक चौके में जाकर कटोरे में आहार लाया करते थे और फिर एक स्थान पर बैठकर, जल लाकर उसको ग्रहण करते थे । पर अभी है प्रचलन नहीं रहा है । पिछली बार की तरह किसी को पिछि प्रदान नहीं की गई । घोषणा निम्न प्रकार से हुई
सानिध्य लगभग 275 त्यागीवृन्द
पूज्य निर्यापक समय सागर जी, पूज्य योग सागर जी, पूज्य नियम सागर जी व पूज्य सुधा सागर जी के बाद अब 6 नव निर्यापक घोषणा
■ निर्यापक श्रमण समता सागरजी महाराज
■ निर्यापक श्रमण प्रशांत सागरजी महाराज
■ निर्यापक श्रमण प्रसाद सागरजी महाराज
■ निर्यापक श्रमण अभय सागरजी महाराज
■ निर्यापक श्रमण संभव सागरजी महाराज
■ निर्यापक श्रमण वीर सागरजी महाराज
संस्कारकर्ता
निर्यापक मुनि समयसागर जी
निर्यापक मुनि योगसागर जी
निर्यापक मुनि सुधासागर जी
दीक्षार्थी
1.ब्र. राहुल भैया सागर,मप्र- (मुनि श्रमणसागर जी के पूर्वाश्रमी भ्राता) इंजीनियरिंग,IT(BE)
क्षुल्लक औचित्यसागर जी
2. ब्र. राजेश भैया सागर,मप्र इंजीनियरिंग,MA,BSNL JOB
क्षुल्लक गहनसागर जी
3.ब्र. भूपेंद्र भैया ललितपुर,उप्र
क्षुल्लक सुधारसागर जी
4.ब्र. सुमित भैया गुना,मप्र
पिताजी : श्री सुरेश चंद जैन
माताजी : श्रीमति स्नेहलता जैन
जन्म दिनांक : 10 जनवरी 1990
जन्म स्थान : गुना मप्र
लौकिक शिक्षा : C.A. BCom
क्षुल्लक मंथनसागर जी
5.ब्र. मयूर भैया,विदिशा,मप्र
क्षुल्लक कैवल्यसागर जी*
6. ब्र. ईश्वरदास भैया, महाराजपुर,मप्र
क्षुल्लक त्रिलोकसागर जी
7. ब्र. सचिन भैया,मुंगावली,मप्र
क्षुल्लक मननसागर जी*
8. ब्र. मानस भैया, इंदौर,मप्र
क्षुल्लक सुदृढ़सागर जी
9. ब्र. सचिन भैया,पुसद, महाराष्ट्र
क्षुल्लक अपारसागर जी
10. ब्र. प्रांशुल भैया,सतना, मप्र
पिताजी : श्री अनिल जैन
माताजी : श्रीमति शशिकांता जैन
जन्म दिनांक : 5 मई 1991
जन्म स्थान : सतना मप्र
लौकिक शिक्षा : M.Tech GSIT इन्दौर
क्षुल्लक समकितसागर जी
11. ब्र. अविचल भैया(चंचल भैया),गुना,मप्र
पिताजी : श्री राजेन्द्र कुमार जैन
माताजी : श्रीमति सरोज जैन
जन्म दिनांक : 31 जुलाई 1978
जन्म स्थान : गुना मप्र
लौकिक शिक्षा : M. Com
ब्रह्मचर्य ब्रत। : 17.04.2008 विदिशा
क्षुल्लक विचारसागर जी*
12. ब्र. राजा भैया खिमलाशा,मप्र (मुनि आदिसागर जी के पूर्वाश्रमी के भ्राता)
क्षुल्लक मगनसागर जी
13. ब्र. अमित भैया ललितपुर,उप्र (मुनि अनंतसागर जी,मुनि भावसागर जी के पूर्वाश्रमी के भतीजे)
क्षुल्लक तन्मयसागर जी
14. ब्र. मयूर भैया, सुरखी,मप्र
क्षुल्लक उचितसागर जी
15.. ब्र. अर्पित भैया, फिरोजाबाद,उप्र
क्षुल्लक अथाहसागर जी
16. ब्र. चन्दन भैया, फिरोजपुर,पंजाब
क्षुल्लक उत्साहसागर जी
17. ब्र. कार्तिक भैया,दमोह,मप्र
क्षुल्लक अमापसागर जी
18.ब्र. सौरभ भैया,सागर,मप्र
क्षुल्लक विरलसागर जी
176 बहनों ने लिया ब्रह्मचर्य व्रत
बड़े बाबा के दर पर संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रेरणा से आज 176 बहनों ने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत स्वीकार कर मोक्षमार्ग पर चलने का संकल्प लिया है,यह सब बहनें अब गुरुदेव के दिशा-निर्देशन में आगे की राह तय करेगी,और गुरु के गुरुकुल की शोभा बढाएगी।सब दीदीयों को ब्राह्मी-सुन्दरी बनाया गया है।