कुंडलपुर में आचार्य श्री द्वारा रविवार दोपहर को क्षुल्लक दीक्षाएं , 18 ब्रह्मचारी भैयाओं की गोद भराई की रस्म शुरू…..थोड़ी देर में निकलेगी बिनौरी…रात में ही लगेगी मेंहदी

0
1040

कुंडलपुर से मिली जानकारी के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज कल रविवार 20 फरवरी को तप कल्याणक उत्तर की क्रियाओं के समय 18 ब्रह्मचारी भैया जी को क्षुल्लक दीक्षायें दे सकते हैं । ये सभी ब्रह्मचारी भैया इस समय संघ में विभिन्न संतों के साथ हैं जिन्हें क्षुल्लक दीक्षा दी जाने की संभावना है। 18 ब्रह्मचारी भैयाओं की गोद भराई की रस्म शुरू…..थोड़ी देर में निकलेगी बिनौरी…रात में ही लगेगी मेंहदी

उन दीक्षार्थियों की बिनोली निकालने हेतु उपस्थित समाज जन मे जबर्दस्त उत्साह है। उपस्थित हज़ारो लोगों को लग रहा है जैसे उनका अपना पारिवारिक आयोजन है। चारों ओर खुशी की लहर है। डी जे /बैंड आदि आ चुके हैं लगभग आधा घण्टे में सायद बिनोली आरम्भ हो जाएगी। कुछ भैयाजी की गोद भराई भी होने लगी है कुछ की अभी होना है। कुछ भैया जी ने केश कर्तन भी करा लिए हैं। कुछ भैयाजियो के परिवारजन पहले से ही यहां आए हुए हैं, उनके रिस्तेदारों की टोली भी कुण्डलपुर रवाना हो चुकी है। कुल मिलाकर खूब गहमा गहमी है। आनंददायी क्षणों में जबरदस्त उल्लास।

दीक्षार्थीयों की लिस्ट, जिन्हें आचार्य श्री द्वारा कल होने वाली दीक्षा शामिल किया जा सकता है।

1. ब्र सुमित भैया गुना
2. ब्र अविचल जैन भैया गुना
3. ब्र राहुल जैन सागर
4.ब्र सौरभ जैन सागर
5.ब्र राजेश जैन सागर
6.ब्र भूपेंद्र भैया ललितपुर
7.ब्र ब्रमयूर जैन विदिशा
8.ब्र ईश्वरदास महाराजपुर
9.ब्र कार्तिक जैन दमोह
10.ब्र सचिन भैया जैन मुंगावली
11.ब्र राजा भैया खिमलासा
12.ब्र मानस जैन इंदौर
13.ब्र प्रांशुल भैया सतना
14. ब्र मयूर जैन सुरर्खी
15. ब्र अर्पित जैन फिरोजाबाद
16. ब्र चंदन जैन पंजाब
17. ब्र सचिन जैन पुसद
18 ब्र अमित भैया, ललितपुर

#kundalpur #vidyasagar #panchkalyanak #Mahamahotsav #kundalgiri #deeksha