ऐसा अहोभाग्य बहुत कम मिल पाता है -माघ पूर्णिमा का पावन दिन, जब 25 वें मुनि दीक्षा दिवस पर 9 वंदनीय संत अपने गुरुवर के विशाल संघ में यह अद्वितीय दृश्य, अहोभाग्य है हम सबका

0
1062

माघ की पूर्णिमा, यानी 16 फरवरी 2022 , दिन बुधवार, वह पावन दिन है, जब आज से 25 बरस पहले 9 वंदनीय संतों को दीक्षा दी गई थी संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के द्वारा।

पावन तीर्थ मुक्तागिरी में आचार्य श्री ने 11 फरवरी 1998 को सभी नौ संतो को दीक्षा दी थी यह सही है कि पहाड़ को काटकर सुरंग निकाली जा सकती है, धरती को चीर कर पानी निकाला जा सकता है, आसमां को फाड़कर धरती पर भागीरथी को धरती पर लाया जा सकता है लेकिन आपके जैसे संतो की महिमा का वर्णन संभव नही|

और आज वे सब आचार्य श्री के साथ, अपना 25 वा दीक्षा दिवस जैसे मना रहे हैं , ऐसा अहोभाग्य बहुत कम मिल पाता है कि बरसों से अपने गुरुवर से बिछड़े हो और दीक्षा दिवस के समय एक बार फिर वह महामिलन हो जाए । और आज पूरा विश्व उनके इस महामिलन को ही नहीं देख रहा, बल्कि बड़े बाबा के समोशरण में यह महापंचकल्याणक भी एक प्रकार से इसका एक जीवंत दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।

हर कोई आत्म विभोर है और सब जैसे आत्मानंद में डूब गए हैं । गुरुवर के संग सुबह से ही आज हलचल ज्यादा है और खुशियां जैसे आज ऊपर से भी बरस रही है । ठंड का नामोनिशान मिट गया है और सूरज का ताप सबको वह उर्जा प्रदान कर रहा है, जिसकी कुछ दिन पहले सभी को मानो आवश्यकता थी । चैनल महालक्षी और सांध्य महालक्ष्मी परिवार द्वारा सभी के चरणों में बारंबार नमन और यह अद्वितीय अवसर है जो हर कोई अपने मन में उतारना चाहता है । अपने नयन रूपी कैमरे से कैद करना चाहता है।

16 फरवरी 2022,दिन बुद्धवार
मुनि श्री 108 अभयसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 अक्षयसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रशस्तसागरजी महाराज
मुनि श्री 108 पुराणसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रयोगसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रबोधसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 प्रभातसागर जी महाराज
एवं मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज

के 25वे मुनि दीक्षा दिवस पर गुरुवर के चरणों मे नमोस्तु!