पंचकल्याणक में एक विधिनायक, एक प्रतिष्ठाचार्य होते हैं, मगर इसमें 24 प्रतिष्ठाचार्य – 24 ही विधिनायक , पंचकल्याणक के बीच में 24-24 महाराज के प्रवचन भी : आचार्यश्री

0
1311

सिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुण्डलपुर में सोमवार – आचार्यश्री ने प्रवचन के बीच संकेत दिया किया आमतौर पर पंचकल्याणक में एक विधिनायक होते हैं, एक ही प्रतिष्ठाचार्य होते हैं। जो आहार कराने जाते हैं, मगर इस पंचकल्याणक में 24 प्रतिष्ठाचार्य बनेंगे और 24 ही विधिनायक रहेंगे। साथ में पंचकल्याणक के बीच में 24-24 महाराज प्रवचन भी देंगे।

उन्होंने कहा कि मंगलाचरण आज हो गया है। कार्य की पूर्णता भी मंगल होगी। बड़े बाबा का जाप दोगुना, तीन गुना और रात में भी करेंगे तो दिन दूना-रात चौगुना हो जाएगा। हमें उससे भी आगे बढ़ाते जाना है।

उन्होंने प्रवचनों में कहा कि यहां का माहौल देखकर सारे स्वर्ग के देवता भी आएंगे। मंगलवार को यहां पर इंद्रों की प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद नामकरण और सभी की वेषभूषा अलग-अलग तय की जाएगी।
#kundalpur #vidyasagar #panchkalyanak #Mahamahotsav #kundalgiri