कुण्डलपुर महामहोत्सव, पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं महामस्ताकाभिषेक :अतिथि देवो भवः तर्ज पर उपकाशी में हर यात्री का होगा अभिवादन

0
1353

कुण्डलपुर महामहोत्सव को लेकर सामाजिक सरोकार समिति की बैठक हुई
हटा,दमोह। फरवरी 2022 में कुण्डलपुर में आयोजित होने वाले महामहोत्सव, पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं महामस्ताकाभिषेक को लेकर सामाजिक सरोकार समिति की मां चण्डी जी मंदिर परिसर में बैठक हुई जिसमें समिति के जिला प्रभारी सिद्दार्थ मलैया ने बताया कि बडे बाबा के आंगन में व आचार्य श्री के सानिध्य में महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, महामहोत्सव सभी के सहयोग से ही आयोजित हो पाता है, आप सब के माध्यम से जन जन, हर घर में आमंत्रण पहुंचे, आयोजन में सभी का सहयोग रहे इसी अपेक्षा के साथ यह बैठक आयोजित की गई है।समिति के हटा प्रभारी हरिराम पांडे, जिला सदस्य रमन खत्री, विवेक अग्रवाल ने कहा कि हमारे यहां की अतिथि देवो भवः की परम्परा रही है, महोत्सव में आने वाले व यहां से निकलने वाले हर यात्री का स्वागत अभिनंदन किया जायेगा, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ एवं जैन पंचायत दमोह के महामंत्री रूप चंद चौधरी ने आयोजन के बारे में बताया।

विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, पूर्व विधायक उमोदवी खटीक, जननेता पुष्पेन्द्र सिंह हजारी, चंडी जी मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष विनय दवे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप राय, सुनील बजाज, प्रदीप खटीक, गंगाराम पटैल, सुनील राय ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र में इतना बडा आयोजन हो रहा है, इसे सफल बनाने हम सब साक्षी ही नहीं हम सब सहयोगी भी रहेगें,

बैठक में सुरेन्द्र अग्रवाल, सेठ दीपक जैन, एडवोकेट राजीव मोहन पांडे, आलोक श्रीवास्तव, अनिमेष चौरसिया, उमेश बजाज, अबीर सिंह, सुरेश नामदेव, सुधा सेन, डा. मनोज तिवारी, ब्रजेश दुबे, चन्द्रभान पटैल, राजेश जैन, बबलू राय, राजा बाबू विश्वकर्मा, हारून खान, दिलीप पटैल, लखन मोदी, मामू जैन, जितेन्द्र प्यासी, विनीत दवे, मजीद खान, राजाराम साहू, सतबीर सरदार, कृष्णकांत खत्री, रत्नेश खटीक, अरविन्द नामदेव, राजू सोनी, रामनाथ राय, कन्हैयालाल सराफ, नितेन्द्र यादव, जागे असाटी, जिमी पंडा, मनोज चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

मुनिश्री और आर्यिका श्री का पद विहार कुण्डलपुर की ओर।
दमोह। बड़े बाबा के दरबार में विराजमान छोटे बाबा संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के सानिध्य मे फरवरी महीने में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक, गजरथ महोत्सव और महामस्तकाभिषेक के लिए कुण्डलपुर में जैन संत समागम होने जा रहा है। गुरु चरणों की ओर ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज का पद बिहार तेंदूखेड़ा से सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की ओर चल रहा है, आज सुबह सांगा से पद बिहार हुआ और आहार चर्या हर्रई में हुई, आज रात्रि विश्राम खमरिया में और कल की आहार चर्या अभाना में होने की संभावना है। मुनि श्री 108 विशद सागरजी, मुनि श्री 108 निराकुल सागर जी महाराज की की आहार चर्या सागर रोड स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होने के बाद कुण्डलपुर की ओर बिहार होगा और दोपहर बाद दमोह शहर में सकल जैन समाज की ओर से होगी भव्य अगवानी।

आर्यिका रत्न श्री 105 ऋजुमति माताजी का संघ सहित कुण्डलपुर में जिले की सकल जैन समाज सहित कमेटी पदाधिकारिओं द्वारा भव्य अगवानी की गई। आर्यिका रत्न श्री अपूर्वमति माताजी, अनुत्तरमति माताजी, अगाधमति माताजी का आज सुबह दमोह नगर की जैन समाज ने भव्य अगवानी की, आहार चर्या पश्चात दमोह से कुण्डलपुर की ओर बिहार हुआ।