व्यवस्थाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुंडलपुर पंचकल्याणक अब 12 फरवरी की जगह 14 फरवरी से शुरू होकर 10 दिन का रहेगा

0
1230

आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर कुंडलपुर पंचकल्याणक की तिथि के बारे में तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी, अब उन सब पर विराम लगाते हुए चैनल महालक्ष्मी ने ब्रह्मचारी सुनील भैया जी से बातचीत की और यह जानकारी उन्हीं के द्वारा आप तक पहुंचाई जा रही है।

व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो और सारे काम बहुत बढ़िया रुप से चलें। इसी को देखते हुए आज देर शाम कुंडलपुर कमेटी द्वारा फैसला लिया गया कि 12 फरवरी से 23 फरवरी तक होने वाले पंचकल्याणक महा महोत्सव की तिथियां ,अब परिवर्तित होकर 14 फरवरी से 22 फरवरी रहेंगी यानी 11 दिन वाला पंचकल्याणक अब 10 दिनों का हो जाएगा।

चैनल महालक्ष्मी से बातचीत करते हुए ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने बताया कि अभी सुविधाओं , टेंट और अन्य व्यवस्थाओं का निर्माण जोरों पर चल रहा है , वहीं प्रशासन ने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए विनम्र अनुरोध किया कि अगर इसको एक-दो दिन आगे बढ़ा देंगे तो और सुविधा रूप से यह पंच कल्याणक यह ऐतिहासिक बन जाएगा।

उनकी बात का ध्यान रखते हुए और सभी व्यवस्थाओं को उत्तमता प्रदान करने के लिए अब यह पंचकल्याणक 2 दिन आगे बढ़कर 14 फरवरी से शुरू होगा तथा एक दिन कम 11 की बजाय 10 दिन का रहकर 23 को समापन होगा और 24 फरवरी से महा मस्तकाभिषेक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
#kundalpur #vidyasagar #panchkalyanak #Mahamahotsav #kundalgiri