मुनिश्री नियम सागर जी के आशीर्वाद से अपने तन मन धन समर्पित कर शांतिविद्या संस्था के 380 स्वयंसेवक महाराष्ट्र से कुण्डलपुर सेवाएँ प्रदान करेंगे

0
1496

आगामी दिनों में आयोजित विश्व के सबसे बड़े मन्दिर, सर्वाधिक साधुओं के मंगल सान्निध्य में आयोजित होने बाले महामहोत्सव मे महाराष्ट्र की शांतिविद्या ज्ञान संवर्धन संस्था के 380 स्वयंसेवक अपने तन मन धन समर्पित कर सेवाएं प्रदान करेंगे।

संत शिरोमणी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य सदलगा में विराजमान, पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री नियम सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवम बा.ब्र. श्री तात्या भैय्या जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह 380 स्वयंसेवक 9 फरवरी को सदलगा गांव से कुंडलपुर की ओर रवाना होंगे।

साभार सूचना : श्री हर्षवर्धन पाटील जैन-कोथली

#kundalpur #vidyasagar #panchkalyanak #Mahamahotsav #kundalgiri