कुण्डलपुर महामहोत्सव आयोजन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया के निर्देशन में , 400 एकड़ भूमि में नगर बसाए जा रहे , हजारों लोगों के रहने खाने की व्यवस्था

0
1551

कुण्डलपुर महामहोत्सव फरवरी में ही आचार्यश्री गुरुदेव के मगंल आशीर्वाद से और उनके समोशरण में विराजित मुनिश्री और माताजी के सानिध्य में होना है। 12 से 22 फरवरी तक आयोजित इस महोत्सव में दुनिया भर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। हजारों लोगों के रहने खाने की व्यवस्था क्षेत्र पर की गई है। यह पूरा आयोजन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया के निर्देशन में होगा। महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा सोमवार को तय होगी। हालांकि प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी।

इस महोत्सव के लिए आचार्यश्री के संघ के लगभग 250 मुनिश्री व आर्यिका माताजी कुण्डलपुर में विराजमान हैं। महोत्सव के लिए 400 एकड़ भूमि में नगर बसाए जा रहे हैं। रविवार को महामहोत्सव के आयोजन के संबंध में कुण्डलपुर में सभी समिति प्रभारियों की बैठक में सभी से अपनी व्यवस्था को शीघ्र हजारों लोगों के रहने खाने की व्यवस्था पूराकर जुटकर कार्य करने का संदेश दिया। कुण्डलपुर में विराजमान आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने शनिवार को वसंत पंचमी के अवसर पर कुण्डलपुर महोत्सव के आयोजन के लिए तिथि की घोषणा कर दी। रविवार को इसकी अधिकृत घोषणा की गई।

बैठक में कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, वीरेंद्र बजाज, कमलेश चौधरी, संदेश जैन, समन्वयक डॉ सावन सिंघई, सिद्धार्थ मलैया सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।