अभूतपूर्व, महामिलन हुआ, गुरुवर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का

0
4168

अभूतपूर्व अवसर , कुंडलपुर में आज, सूरज ने भी 253 पिच्छियों को, एक साथ देख , अपना ताप, आज शीत की हवा को पीछे छोड़कर, कुछ बड़ा ही दिया, क्योंकि आज अवसर भी था ऐसा अभूतपूर्व, महामिलन हुआ, गुरुवर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का ।

2 दिन पहले आचार्य श्री ने भव्य महा पंचकल्याणक की घोषणा की और 48 घंटे बाद ही सुधा सागर जी महाराज उनके चरणों में पहुंच गए। आज लगभग 3:30 बजे यह भव्य महामिलन देखने वाले हजारों भक्त आनंदित थे। एक महा उत्सव सा माहौल था पूरे कुंडलपुर के प्रांगण में। हर कोई खुश नजर आ रहा था।

देवताओं ने भी जैसे आज शीत वायु को रोक दिया कि बड़े आज सूरज का ताप। धरा भी आज मानो अठखेलियां कर रही थी। बहुत गौरवान्वित है यह क्षण, दुर्लभ क्षण, आनंदित क्षण। हर कोई इसमें आत्म विभोर हो गया था। आचार्य श्री ने स्वयं कहा इस बार शीत 78-80 की तरह थी। पर अब ज्ञान पंचमी के बाद मौसम में सुधार आ गया है।

#sudha_sagar #kundalpur #vidyasagar