कल शाम 3:00 बजे होगा कुंडलपुर में गुरुवर से शिष्य का ऐतिहासिक महामिलन 10,000 से ज्यादा भक्तों के बीच ,कल फिर यहां पर 256 पिच्छियाँ मौजूद होंगी

0
1527

कुंडलपुर में आज बड़ी ऐतिहासिक मीटिंग हुई जिसमें आगामी अभूतपूर्व महापंचकल्याणक और उसके बाद एक माह चलने वाले महा मस्तकाभिषेक के बारे में सबको जिम्मेदारी सौंपी गई ।

सुनील शाकाहारी जी ने चैनल महालक्ष्मी को बताया कि इसके लिए 72 समितियां बनाई गई हैं और सभी को निर्देश दे दिए गए हैं कि किस तरह काम करने हैं। अभी तक 248 पिच्छियां वहां पर विराजमान है और कल मुनि श्री सुधा सागर जी मुनिराज के साथ कुल 5 पिच्छियां पटेरा ग्राम से चलकर लगभग सांय 3:00 बजे यहां पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए राजस्थान के कई क्षेत्रों से बसों में, भी 1000 से अधिक श्रावक बंधु आज ही वहां पहुंच चुके हैं और कल सुबह तक हजारों अन्य दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड , बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि से भी आने की पूरी संभावना है।

मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ससंघ का आज रात्रि विश्राम देव डोंगरा ग्राम में होने जा रहा है । (कुण्डलपुर से 13 किमी पूर्व)। कल प्रातः काल मंगल विहार उपरांत पटेरा में आहार चर्या होने की संभावना है

सुधा सागर जी महाराज 4 किलोमीटर की दूरी से दोपहर सामायिक के बाद चलेंगे और कुंडलपुर में उनका भव्य प्रवेश लगभग 3:00 बजे के आसपास होने की संभावना है । चैनल महालक्ष्मी पर सोमवार रात्रि 8:00 बजे से आगामी कुछ दिन इस पर विशेष एपिसोड जारी किए जाएंगे । यहां की जानकारी, उपलब्धियां और कैसे यह विश्व का सबसे अनोखा, सबसे ऊंचा तीर्थ बन रहा है ,उसकी उपलब्धियां और क्या-क्या होगी खास बात, पूरी जानकारी , आपको समय समय पर दी जाती रहेगी ।

अभी तो सबको इंतजार है, कल के भव्य प्रवेश का और कल फिर यहां पर 253 पिच्छियों के अलावा आचार्य देशभूषण जी के तीन मुनिराज मुनि श्री महिमा सागर जी आदि भी यहां पर 3:00 बजे के आसपास प्रवेश करेंगे तो इस प्रकार 256 पिच्छियाँ कल यहां पर मौजूद होंगी ।वहीं पर मुनिश्री पावन सागर जी तथा द्वि मुनिराज निर्णय सागर जी आदि भी कुछ दूरी पर हैं और संभवत हो सकता है कि पंचकल्याणक शुरू होने से पहले वह भी पहुंच जाएं ।

तब यहां पर 259 पिच्छियां हो जाएंगी । उम्मीद है यहां पर रोजाना एक लाख से ऊपर ज्यादा लोगो की उपस्थिति रहेगी, जिसमें से 5000 लोगों की यहां ठहरने की व्यवस्था है। शेष रोजाना पास की जगह से अप डाउन कर पाएंगे ।