और हो गई घोषणा कुंडलपुर के ऐतिहासिक और अब तक के सबसे लंबे अभूतपूर्व भव्य महापंचकल्याणक की अगले शनिवार से, संभावना कुछ दीक्षा भी

0
1335

जंगल की आग की तरह फैल गई है, हर जगह खबर कि कुंडलपुर में होने वाला है सबसे भव्य महा पंचकल्याणक।

गुरुवर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज ने आज दोपहर को कमेटी को अपनी भावना व्यक्त कर दी कि आगामी शनिवार 12 फरवरी से यह ऐतिहासिक पंचकल्याणक शुरू होगा और पांच कल्याणक का यह महा महोत्सव 5 दिन नहीं, 7 दिन नहीं, पूरे 11 दिन चलेगा । अनियत विहारी मुनिराज ने एकाएक अनियत घोषणा इस तरह कर दी है कि हर कोई हैरान रह गया और भागम भाग शुरू हो गई तैयारियों की । आचार्य श्री ने अभी कुछ संकेत नहीं दिए हैं, पर संभावना यह भी है कि इसमें कुछ आर्यिका दीक्षा भी दी जा सकती है।

ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने चैनल महालक्ष्मी को बताया कि यह पंचकल्याणक गुरुवर से दीक्षित लगभग ढाई सौ पिछियों के सानिध्य में अभूतपूर्व रूप से होगा, जिसमें तप कल्याणक 2 या 3 दिन का और ज्ञान कल्याणक भी 2 दिन का होने की संभावना है।

तप कल्याणक के दिन कुछ दीक्षा भी हो सकती हैं। अभी तक जो जानकारी मिलती है उसमें 567 दिन के पंचकल्याणक तो देखे गए हैं, पर पहली बार 11 दिन का यह महा पंचकल्याणक, कुंडलपुर के हमारे प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी के समोशरण में आयोजित किया जा रहा है जो संभवत अब तक का सबसे अभूतपूर्व पंचकल्याणक होगा। फिलहाल यह खबर चंद घंटों में जंगल की आग की तरह हर तक पहुंच चुकी है।

आप सभी अब तैयारी कर ले , प्रथम तीर्थंकर के समोशरण में , गुरुवर के सानिध्य में, उन्हीं से दीक्षित ढाई सौ पिच्छियों के दर्शन करते हुए, इस महापंचकल्याणक में आने की। कहते हैं , धर्म की गंगा में एक डुबकी लगाने पहुंचना ही है ।
#kundalpur #panchkalyanak #adinath #vidyasagar