बड़े बाबा के दरबार में पहुँचने के किये हर दिशा से विहार, छोटे बाबा सहित 82 संतों का करिये अभी कुण्डलपुर में दीदार

0
1523

कुण्डलपुर की पुण्य धरा, अवसर बड़ा महान, गुरु गुणों का गान करे तपो और विज्ञान
अंतिम केवली श्रीधर स्वामी की निर्वाण भूमि और बड़े बाबा ऋषभदेव जिननाथ का पावन तीर्थ कुंडलपुर,मप्र में श्रमण-श्रमणियों का मेला जैसा लगा है विभिन्न स्थानों से विहार कर आते हुए साधु–साध्वियां कुण्डलपुर गुरुचरणों में पधार रहे है,

मंगल विहार गुरु चरणों की ओर
संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के श्री चरणों में हर दिशा से अनेक साधु साध्वियों के आने का क्रम जारी है

मुनि श्री समाधि सागर जी महराज का मंगल विहार हस्तनापुर से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री सरल सागर जी महराज का मंगल विहार बबीन से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री पुण्य सागर जी महराज का मंगल विहार श्रवणबेलगोला से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री पाय सागर जी महराज का मंगल विहार आन्ध्रप्रदेश से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री श्रेयांस सागर जी महराज का मंगल विहार स्थली से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री सुख सागर जी महराज का मंगल विहार कर्नाटक से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री सुव्रत सागर जी महराज का मंगल विहार बबीना से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

मुनि श्री अविचल सागर जी महराज का मंगल विहार सोनागिर से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

ऐलक श्री संपूर्ण सागर जी महराज का मंगल विहार णमोकार तीर्थ इटावा (उ.प्र.)से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

ऐलक श्री नम्र सागर जी महराज का मंगल विहार चातुर्मास नगरी से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

क्षुल्लक श्री ध्यान सागर जी महराज का मंगल विहार कर्नाटक से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

क्षुल्लक श्री नय सागर जी महराज का मंगल विहार अजमेर ( राजस्थान)से गुरु चरणों की ओर कुण्डलपुर चल रहा है

कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दरबार में छोटे बाबा के साथ अभी तक 82 साधु-संतों के दर्शन का सौभाग्य एकसाथ
वर्तमान में सिद्धक्षेत्र पर विराजित श्रमण-श्रमणी संघ
महदाचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज (5 मुनि)
आर्यिका माँ श्री दृढ़मति माता जी (26पिच्छी)
आर्यिका माँ श्री पूर्णमति माता जी (8 पिच्छी)
आर्यिका विज्ञानमति माताजी (9 आर्यिका)
आर्यिका गुरुमति माताजी (21आर्यिका)
आर्यिका तपोमति माताजी (10 आर्यिका)
आर्यिका गुणमति माताजी (3 आर्यिका)

कुल 5 मुनिराज 77 आर्यिकाएं

#Kundalpur #Panchkalyanak #Vidyasagar #poornamati